मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच का आयोजन ओल्ड ट्रैफर्ड हो रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव किए हैं. इंग्लैंड की टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर होने वाले स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर लियाम डॉसन को खेलने का मौका दिया गया है. वहीं, भारतीय प्लेइंग इलेवन में 3 बदवाल किए गए हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी जो बाएं घुटने में इंजरी के चलते श्रृंखला से बाहर हो गए, उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया है. करुण नायर की जगह 23 वर्षीय साई सुदर्शन की ग्यारह में वापसी हुई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप के स्थान पर अंशुल कम्बोज को शामिल किया है. अंशुल कम्बोज का ये डेब्यू मैच है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर.
