IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने बिना किसी बदलाव के प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. इसमें जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है. आर्चर सोमवार को पारिवारिक समस्या के कारण अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ईसीबी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि वह मंगलवार को टीम से जुड़ सकते हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

error: Content is protected !!