भारत और इंग्लैंड के खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन का खेल बारिश की वजह से करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रहा. हालांकि अब मैच शुरू हो गया है. लेकिन भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी दिन के खेल में 10 ओवर की कटौती की गई है.
बर्मिंघम टेस्ट का पहला सेशन भारतीय समयानुसार शाम 5:10 बजे से शाम 7 बजे तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेशन शाम 7:40 से 9:40 बजे तक होगा. वहीं तीसरा और आखिरी सेशन रात 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा. ऐसे में इस दौरान ही टीम इंडिया को सभी 7 विकेट चटकाने होंगे.
वहीं, भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा है. इस टेस्ट के मैच आखिरी और निर्णायक दिन अभी तक के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स और जे स्मिथ करीज पर डटे हुए हैं. वहीं, भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
