राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. अब RSMSSB ने रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाते हुए संशोधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि पहले RSMSSB ने 2020 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी,लेकिन अब इसमें 1685 पदों की वृद्धि की गई है. अब पटवारी भर्ती के कुल पदों की संख्या 3705 हो गई है.
वहीं, इच्छुक उम्मीदवार 23 जून से 29 जून, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, वे 30 जून से 6 जुलाई तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं.
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं, जनरल कैटेगरी की महिलाओं को पांच वर्ष की छूट, SC/ST/आर्थिक रूप से कमजोर पुरूष जो राजस्थान के स्थाई निवासी हैं, उन्हें पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं जो राजस्थान की स्थाई निवासी हैं, उन्हें दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
योग्यता
अभ्यर्थी ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पास किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. अभ्यर्थी ने O लेवल सर्टिफिकेट/ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/ डिग्री/ पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो.
