केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर में राज्य के सबसे लंबे सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज वाला फ्लाईओवर शनिवार को खोल दिया. इस परियोजना पर करीब 1,200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इससे मदन महल से दमोह नाका के बीच यात्रा का समय 40-45 मिनट से घटकर 6-7 मिनट हो जाएगा.
फ्लाईओवर में रेलवे लाइन पर 192 मीटर लंबा केबल स्टे ब्रिज शामिल है, साथ ही तीन बो-स्ट्रिंग ब्रिज भी बनाए गए हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए फ्लाईओवर के नीचे 50 हजार पेड़ लगाए गए हैं, और बच्चों के लिए पार्क, बास्केटबॉल कोर्ट, व ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. यात्रा को आसान बनाने के लिए दस दिशा-सूचक लगाए गए हैं. गडकरी ने कहा कि राज्य में कई विकास परियोजनाएं चल रही हैं और 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश से और भी बड़े काम होंगे. जबलपुर के अलावा भोपाल-उज्जैन और रीवा-कटनी के लिए भी नए विकास प्रोजेक्ट्स का ऐलान हुआ.
