पटना के पारस अस्पताल में बदमाशों ने की इलाज कराने आए कैदी की हत्या

बिहार राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पारस अस्पताल में एक कैदी की हत्या कर दी गई. इस घटना एक वीडियो सामने आया है,जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार से बदमाश हथियार लहराते हुए एक कमरे में घुसते हैं और अस्पताल में उपचाराधीन कैदी की हतिया कर देते हैं. बता दें कि जिस शख्स पर हमला किया गया है बह बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा है. चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामलों में आरोपित था.

पटना एसएसपी ने बताया कि संभवत: गैंगवार में ही उसपर हमला हुआ है. आपको बता दें कि चंदन मिश्रा नाम का एक आरोपी इलाज के लिए पारस अस्पताल में लाया गया था. चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वो वहां के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था. वो अभी बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर उसे पारस अस्पताल लाया गया था, जहां पर 5 शूटरों ने उसकी हत्या कर दी. इसके तुरंत बाद वो सभी शूटर वहां से भाग गए. इस घटना बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

error: Content is protected !!