Jammu & Kashmir

इल्तिजा मुफ्ती का NC पर गंभीर आरोप, कहा क्या गुंडा राज वापस आ गया है

न्यूज़ फिल्क्स भारत। जम्मू कश्मीर में चुनावी परिणाम आने के बाद भी माहौल गरमाया हुआ है। अब महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कांग्रेस कर कहा कि ”बिजबेहरा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोग पीडीपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. क्या गुंडा राज वापस आ गया है.” इल्तिजा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का दिमाग ढीला हो गया है, हम उनका दिमाग ठीक कर देंगे.

उन्होंने ने कहा, ”नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया है. 77 के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की इतनी बहुमत के साथ सरकार आई है. लेकिन मैं उमर साहब से पूछना चाहती हूं क्या ये बहुमत गुंडागर्दी और तबाही मचाने के लिए आई है. हमारे कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा जा रहा है. उनकी बकरियों को चुरा रहे हैं. आप मेरे वर्कर को छुएंगे नहीं. आप उन्हें हाथ भी नहीं लगाएंगे.”

पीडीपी नेत्री ने कहा, ” वही गुंडाराज, और पकड़-धकड़ कर रही है. पीडीपी ने इसको खत्म किया था लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर से आकर वही कर रही है. अभी अभी उमर अब्दुल्ला चुने गए हैं तो 370 के मुद्दे पर थोड़ा वक्त देंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस का दिमाग ढीला हो गया है लेकिन हम उनका दिमाग ठीक करेंगे.”

error: Content is protected !!