दिल्ली पुलिस ने अवैध धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह सरगना अब्दुल रहमान उसके दो बेटों और बहू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसकी फरार बताई जा रही है. यह गिरोह युवतियों को फंसाकर उनके धर्मांतरण को मजबूर करता था, जिसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे. पुलिस ने इस मामले को अंतरराज्यीय और सुनियोजित नेटवर्क के रूप में मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पुलिस ने एक दलित युवती के जबरन विवाह के मामले में जुनैद नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो इस गिरोह से संबंधित था. पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान के बेटों और बहू की संलिप्तता भी उजागर हुई. पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से संदिग्ध धार्मिक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा, अब्दुल रहमान की पत्नी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लड़कियों को धर्मांतरण के लिए लाने की बात कर रही है.
