‘तुम मर जाओ पैसा तुम्हारा बाप देगा’, AI इंजीनियर ने की आत्महत्या

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बेंगलुरु में एक एआई इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. बहुत से लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को 1.20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट जारी कर कहा कि उनके पास सुसाइड के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है. अतुल ने यूपी के जौनपुर की एक महिला जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे. अतुल मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला था और बेंगलुरु में वो AIक्षेत्र में बतौर इंजिनियर काम कर रहा था.

अतुल ने लगाए ये आरोप-

उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे.

तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की.

बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया.

निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की FIR दर्ज करा दी.

जज ने मांगी थी रिश्वत!

अतुल ने बताया कि उनके परिवार और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज कराए. इसमें मर्डर और अप्राकृतिक सेक्स का केस भी शामिल था. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्होंने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी, जिसके चलते उसके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अतुल ने कहा कि यह आरोप किसी फिल्म की खराब कहानी जैसा है, क्योंकि मेरी पत्नी पहले ही कोर्ट में सवाल-जवाब में इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि उसके पिता लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले 10 साल से दिल की बीमारियों और डायबिटीज के लिए AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने उन्हें जीने के लिए कुछ ही महीने का समय दिया था, तभी हमने जल्दबाजी में शादी की थी.

अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि एक दिन कोर्ट में उसे देखकर उसकी पत्नी ने कहा, “अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए?” इस पर मृतक ने कहा, “मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी?” इस पर अतुल की पत्नी बोली, तब भी चलेगी. तुम्हारा बाप देगा पैसा. पति के मरने पर सब वाइफ का होता है. तेरे मरने के बाद तेरे मां-बाप भी जल्दी मरेंगे फिर. उसमें भी बहू का हिस्सा होता है.” इसके साथ ही मृतक ने यह भी बताया कि जौनपुर की महिला जज उससे पक्षपात करती हैं और कोर्ट रूम में उस पर हंसती थी.

वहीं, अतुल सुभाष के परिवार की शिकायत के आधार पर, बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और उसकी पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा, जांचकर्ता आरोपी व्यक्तियों को तलब करने की प्रक्रिया में हैं, क्योंकि अपराध गैर-जमानती है.