बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर न्यायपालिका को कानून बनाना है तो संसद की कोई जरूरत नहीं है. दुबे ने कहा कि देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट अपनी हदें लांघ रहा है. अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो संसद और विधानसभाएं बंद कर देनी चाहिए.
निशिकांत दुबे ने कहा कि आप राम मंदिर मामले में कहते हो कि कागज दिखाओ, कृष्ण जन्मभूमि मामले में कह रहे हो कि कागज दिखाओ. उन्होंने कहा कि आज आप मुगलों के आने के बाद जो मस्जिद बने हैं, उसके बारे में कहते हो कि कागज कहां से दिखाएंगे. उन्होने आगे कहा कि आप नियुक्ति करने वाले अधिकारी को निर्देश कैसे दे सकते हैं? राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त करते हैं. संसद इस देश का कानून बनाती है. आप उस संसद को निर्देश देंगे?
