मोदी को 2029 में वाराणसी से नहीं लौटा पाया तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास- अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐसान किया है. उन्होंने पिंडरा विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐलान कर दिया कि अगर वह 2029 में प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से नहीं लौटा पाए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग हमें 2027 चुनाव जिताइए, आपसे वादा करता हूं 2029 में पीएम मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

बता दें कि अजय राय कामरेड ऊदल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पिंडरा की उस माटी से आज भी ऊदल जी की आवाज़ सुनाई देती है. संघर्ष, सिद्धांत और सच्चाई की आवाज़. आज कामरेड ऊदल जी की पुण्यतिथि एवं उनके जीवन संघर्षों पर आधारित पुस्तक के लोकार्पण समारोह में शामिल होना मेरे लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक भावुक यात्रा थी.

जब मैं कोलआसला से पहली बार विधायक बना था. ऊदल जी ने कोलआसला के कई कोनों में, चुपचाप, स्नेह से, बिना कोई शोर किए मुझे मार्गदर्शन दिया. उनकी बातों में गर्मी नहीं, पर गहराई होती थी. आज वो शब्द, वो नजरें, वो विचार — मेरे साथ हैं… और हमेशा रहेंगे. इस विशेष अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भूपेश बघेल जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया. अध्यक्षता कर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉ. अरविंदराज स्वरूप जी ने ऊदल जी की विचारधारा को जीवंत कर दिया. ऊदल जी, आपने हमें सिर्फ राजनीति नहीं, जनसेवा का अर्थ सिखाया. आपका सपना, आपकी लड़ाई — अब हमारी ज़िम्मेदारी है. आपको पिंडरा की ओर से लाल सलाम.

error: Content is protected !!