National

ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद

ओडिशा-झारखंड सीमा पर शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले थे. वह CRPF की 134 वीं बटालियन का हिस्सा थे. वह माओवादियों की तरफ से लूटे गए विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें बरामद करने के लिए ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में शामिल थे.

बता दें इससे पहले कोल्हान से नक्सलियों के खदेड़ने के लिए झारखंड और ओडिशा राज्य के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. इस नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज शनिवार सुबह नक्सलियों के द्वारा एक आईईडी ब्लास्ट किया गया. जिसमें सीआरपीएफ 134 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ओडिशा के राउरकेला अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी है.

error: Content is protected !!