Sports

Asia Cup विवाद पर ICC सख्त, हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए निलंबित, सूर्यकुमार पर जुर्माना

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले से जुड़ी विवादित घटनाओं पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

ICC की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, रऊफ को यह सज़ा 21 सितंबर को दुबई में खेले गए सुपर-4 मैच के दौरान उनके “फाइटर प्लेन गिराने” वाले इशारे के कारण दी गई है. यह इशारा पाकिस्तान के 2019 के “ऑपरेशन सिंदूर” के दावे की याद दिलाता है, जिससे खेलभावना को ठेस पहुंची. अब रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर के वनडे मैच नहीं खेल सकेंगे.

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत पर सूर्यकुमार यादव को पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ न मिलाने के लिए दोषी पाया गया. ICC ने इसे “अनस्पोर्ट्समैनलाइक बिहेवियर” मानते हुए जुर्माना लगाया. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को फाइनल मैच में अनुचित इशारे के लिए चेतावनी और एक डिमेरिट अंक मिला, जबकि अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को मौखिक चेतावनी दी गई.

उधर, भारत के ट्रॉफी न लेने के फैसले ने भी विवाद को नया मोड़ दे दिया है. एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम ने चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था. अब इस मुद्दे पर BCCI और PCB के बीच तनाव और बढ़ गया है. बुधवार को होने वाली ICC मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

error: Content is protected !!