यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है. अब सुपर-4 राउंड शुरू होगा, जिसमें पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
पाकिस्तान टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी है कि उनके मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ना नियुक्त किया जाए. पहले भी पाकिस्तान की मांग थी कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटा दिया जाए, लेकिन आईसीसी ने यह नहीं माना. अब भारत-पाक मैच में भी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी होंगे.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के वक्त हैंडशेक नहीं किया था. मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इससे पाकिस्तान टीम नाराज हो गई थी. पाकिस्तान के मैनेजर ने आईसीसी से शिकायत की और कहा कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को हैंडशेक नहीं करने को कहा था. अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. देखने वाली बात होगी कि इस बार दोनों टीमें खेल भावना दिखाते हुए हाथ मिलाएंगी या नहीं.
