ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, इंग्लैंड करेगा मेजबानी

आईसीसी ने 2026 में होने वाले महिला T20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार का महिला टी20 विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है. यह विश्व कप 12 जून से 5 जुलाई तक चलेगा. भारत का पहला मुकाबला 14 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीम हिस्सा लेंगी, जिन्हें 6-6 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है. वहीं 2 टीम ग्लोबल क्वालीफायर्स से होते हुए ग्रुप ए में जगह बनाएंगी. वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को रखा गया है. इस ग्रुप में भी 2 टीमों का फैसला ग्लोबल क्वालीफायर्स से होगा. इन टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका की भिड़ंत होगी.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. दूसरा मैच 17 जून को ग्लोबल क्वालीफायर्स से आने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. 21 जून को तीसरे मैच में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. वहीं भारत का चौथा मैच 24 जून को ग्लोबल क्वालीफायर्स से आने वाली टीम के खिलाफ होगा.

error: Content is protected !!