National Sports

ICC ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल किया जारी

आईसीसी ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस वर्ल्ड कप का आगाज 12 जून 2026 को होगा और फाइनल मुकाबला 5 जूलाई को क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

इस T20 वर्ल्ड कप में इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप 1 में भारत,पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है. वहीं ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज,श्रीलंका और इंग्लैंड शामिल हैं. बाकी दो टीमें बाद में क्वालीफायर के जरिए तय होंगी. इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 30 जून, दूसरा सेमीफाइनल 2 जुलाई और फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को खेला जाएगा.

error: Content is protected !!