आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का किया ऐलान

आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका होस्ट कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी.

भारत-श्रीलंका के पांच स्थानों पर होंगे मुकाबले

इस वर्ल्ड कप को भारत और श्रीलंका के पांच स्थानों पर खेला जाएगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु, एसीए स्टेडियम गुवाहाटी, होल्कर स्टेडियम इंदौर, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम विशाखापट्टनम और आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का नॉक आउट राउंड 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

आठ टीमें लेंगी हिस्सा

महिला विश्व कप में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें इंडिया,इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,श्रीलंका,बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल है.

error: Content is protected !!