भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को पाकिस्तान के लिए निर्णायक झटका करार दिया और कहा कि इस अभियान में दुश्मन को भारी क्षति उठानी पड़ी. सिंह ने दावे किए कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के चार-पाँच फाइटर जेट, जिनमें JF‑16 शामिल है, मार गिराए गए और एक C‑130 विमान भी नष्ट किया गया. उनकी टिप्पणी के अनुसार पाकिस्तानी मिसाइल प्रणालियों को भी क्षति पहुंची.
ए.पी. सिंह ने बताया कि कार्रवाई संक्षिप्त अवधि में प्रभावी रही और इसमें आम नागरिकों को नुकसान नहीं हुआ, जबकि भारतीय बल लक्ष्य तक लगभग 200 किलोमीटर तक घुसकर मिशन को अंजाम देने में सक्षम रहे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन का उद्देश्य लड़ाई को तेजी से और निर्णायक रूप से समाप्त करना था और इसे इतिहास में स्मरणीय माना जाएगा.
सिंह ने पाकिस्तानी दावों को खारिज करते हुए कहा कि विरोधी कथाएं वास्तविकताओं से मेल नहीं खातीं और उन्होंने दर्शकों को आश्वस्त किया कि वायुसेना जब भी देश को आवश्यकता होगी, तत्पर रहेगी. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भविष्य में किसी भी टकराव की स्थिति में प्रतिद्वंद्वी को हमारी क्षमताओं का सही आकलन रखना चाहिए. ये बातें वायुसेना प्रमुख के दावे हैं; संबंधित पक्षों के आधिकारिक वेरिफाइड ब्योरे का प्रतिवेदन आवश्यक होगा.


