‘मैंने हिंदी सिखा दी’, राज ठाकरे के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार

भाषा विवाद को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. कुछ दिन पहले निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे बिहार आएंगे तो पटक-पटकर मारेंगे. वहीं, इस पर राज ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि दुबे मुंबई आएंगे तो उन्हें डुबो-डुबोकर मारेंगे.

वहीं, राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी. दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज ठाकरे के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि महाराष्ट्र में भाषा को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद छिड़ा है. ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें देखा गया कि राज ठाकरे के समर्थक मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हिंदी बोलने वाले लोगों के साथ बहस कर रहे हैं. इसके बाद उनकी पिटाई भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!