‘मैं वादा करता हूं जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा’: अमित शाह

संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सोमवार को हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव चलाया, जिसमें पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए.  उन्होंने कहा आज, इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यही नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राज्यसभा में कहा कि, कल आप पूछ रहे थे कि वे पहलगाम के आतंकवादी आज ही क्यों मारे गए. उन्हें कल ही क्यों मारा जाना चाहिए था. क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था. ऐसा नहीं चलता. पूरा देश देख रहा है कांग्रेस की प्रथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं राजनीति,वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पीओके आपने दिया था लेकिन वापस उसे भाजपा ही लाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कांग्रेस को भाजपा से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.

error: Content is protected !!