‘मैंने कभी नहीं कहा कि 75 साल में रिटायर हो जाना चाहिए’: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन मोहन भागवत से 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया. इस पर भागवत ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि 75 साल में रिटायर हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने एक मजाक में ऐसा कहा था, लेकिन उसका मतलब रिटायरमेंट से नहीं था.

भागवत ने साफ किया कि संघ में उम्र से नहीं, जिम्मेदारी से काम तय होता है. अगर 80 साल की उम्र में भी शाखा चलाने को कहा जाए, तो उन्हें जाना होगा. संघ में कोई खुद तय नहीं करता कि कौन क्या करेगा. उन्होंने कहा कि संघ में बहुत लोग हैं जो नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन अभी वे दूसरे कामों में लगे हैं, इसलिए फिलहाल वही सरसंघचालक हैं.

error: Content is protected !!