‘मैं समंदर हूँ, लौटकर वापस आऊँगा’, फडणवीस का पुराना वीडियो हुआ वायरल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूँ, लौटकर वापस आऊँगा, यह कथन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का है, जो उन्होंने 2019 में राज्य के सियासी घटनाक्रम के दौरान कहा था. इस बयान ने भारतीय राजनीति में चर्चा का केंद्र बिंदु बना दिया और उनके आत्मविश्वास और संघर्षशीलता को उजागर किया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ होते ही देवेंद्र फडणवीस की 2019 में कही यह बात लोगों को फिर से याद आ रही है. उनका पुराना वीडियो आज शेयर होने लगा है. तब हालात ऐसे बन गए कि सीएम फडणवीस को डिप्टी बनना पड़ा. लेकिन आज वह महाराष्ट्र भाजपा के करिश्माई चेहरे बनकर उभरे हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के बाद जब बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन टूट गया और शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, तब देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा. इस कठिन समय में फडणवीस ने कहा, “मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.” यह वक्तव्य केवल शब्द नहीं था, बल्कि उनके जुझारू और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतीक था. देवेंद्र फडणवीस को उनके प्रशंसक और विरोधी एक सक्षम और दूरदर्शी नेता मानते हैं. उनके इस बयान ने संकेत दिया कि राजनीति में असफलता केवल एक पड़ाव है, मंजिल नहीं. उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने के बजाय और अधिक मजबूत होकर लौटने का इरादा जताया. 

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. इस बीच पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का एक्स पर किया गया एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने लिखा, एक है तो ‘सेफ’ है, मोदी है तो मुमकिन हैं. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार एक साथ मिलकर लड़ रहे थे. जिनको पूर्ण बहुमत मिल रहा है. शिवसेना शिंदे गुट और अजित पवार के समर्थक पहले ही मांग कर चुके हैं कि सीएम उनके नेता को बनना चाहिए. वहीं, महाराष्ट्र चुनाव में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरी है. अब देखना ये होगा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा.