लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान भारी हंगामा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा टली

संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्षी दलों द्वारा किए गए भारी शोरगुल और नारेबाज़ी के कारण सदन की कार्यवाही को दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इस हंगामे के चलते ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होने वाली अहम चर्चा शुरू नहीं हो सकी, जिससे कई महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद अधूरा रह गया।

चर्चा शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण स्पीकर ओम बिरला को कार्यवाही रोकनी पड़ी। उन्होंने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा, “पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर वेल में आ जाते हैं। अगर आप वाकई में चर्चा चाहते हैं, तो अपनी सीट पर बैठिए। क्या आप चाहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो या नहीं? मुझे कार्यवाही स्थगित करनी पड़ेगी क्या?”

इस विषय पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा दोपहर 12:15 बजे शुरू होनी थी, लेकिन विपक्ष ठीक 10 मिनट पहले एक नया मुद्दा उठाकर सरकार से लाइन ऑफ कमिटमेंट मांगता है कि इसके बाद SIR पर भी चर्चा हो। संसद इस तरह नहीं चल सकती।”

error: Content is protected !!