आपदा प्रभावित क्षेत्र सराज में एचआरटीसी ने कई मार्गों पर मिनी बस सेवाएं बहाल कर दी हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिलने लगी है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब जन-जीवन सामान्य होने लगा है. वहीं, हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने का कहना है कि बस सेवाओं की शुरूआत होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आपदा के कारण सराज क्षेत्र के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए थे. अब सड़कों की स्थिति में सुधार को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आज से मिनी बस (टेम्पो ट्रैवलर) सेवाएं शुरू की गई हैं. ये टेम्पो ट्रैवलर बगस्याड़, जंजैहली, छतरी, सराची, थुनाग और चियूणी चेत सहित अन्य मार्गों पर संचालित की जा रही हैं. इन बसों की कनेक्टिविटी बगस्याड़ में निगम की अन्य बस सेवाओं से सुनिश्चित की गई है, ताकि लोग आसानी से जिला मुख्यालय तक पहुँच सकें.
