Himachal Shimla

HRTC के कर्मियों ने चलती बस में की छात्रा के साथ छेड़छाड़, दोनों आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत | शिमला में एचआरटीसी के कर्मियों द्वारा बस में 21 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छेड़खानी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने संस्थान से सुन्नी जाने के लिए शिमला से करसोग जाने वाली HRTC बस में बैठी हुई थी. इसी बीच बड़मन धार के पास दोनों आरोपी इसी बस में चढ़ गए. इसी दौरान जब बस 18/2 नामक स्थान के पास पहुंची तो चमन प्रकाश नाम का व्यक्ति आगे की सीट से उठकर उसके बगल में बैठ गया. इसके बाद चमन प्रकाश पीड़िता से फोन नंबर और इंस्टा आईडी मांगने लगा. वहीं, जब पीड़िता ने उसे मना किया तो चमन उसके साथ छेड़खानी करने लगा.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपित खेम राज HRTC बस में चालक है. जबकि दूसरा आरोपित चमन प्रकाश HRTC की वर्कशॉप में मैकनिक के पद पर कार्यरत है. खेम राज मंडी के करसोग और चमन प्रकाश शिमला के सुन्नी का रहने वाला है.

वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

error: Content is protected !!