जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां रविवार को एक बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. अधिकारियों के अनुसार, गुंड कांगन इलाके में एक टोयोटा एटियोस कार बस से टकरा गई.
वहीं, इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बचाब दल मौके पर पहुंचा और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. बता दें कि टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई थी. राहत एवं बचाव दल ने सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
