असम में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत 2 घायल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। असम के बजाली जिले में शनिवार सुबह एक वाहन रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग नलबाड़ी से रास उत्सव देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि भबानीपुर में उनकी वैन ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, मृतकों की पहचान मिजानुर रहमान,  रॉयल खान, आशीष हबीब खान, मिजानूर खान और मोइनुल हक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान आमिर खान और काजी चक्र अहमद के रूप में हुई है.