कनाडा के वैंकूवर शहर में शनिवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया , जिसके चलते इस हादसे में कई लोगों की मौत की सुचना है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।
बताया जा रहा है कि वैंकूवर की ई.41 ऐवेन्यू और फेजर में स्ट्रीट फेस्टिवल मनाया जा रहा था। रात को लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई और कई लोग कार की चपेट में आ गए। इस घटना से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और कार लोगों को रौंदते हुए निकल गई। पुलिस ने कार और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के तुरंत बाद मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। लोग वहां के भयावह दृश्य को देखकर हैरान रह गए।
