राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जयपुर वाटिका रिंग रोड पर एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे, दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौट रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क पर पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शिवदासपुरा थाना पुलिस और चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. सातों शवों को एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
मृतकों की पहचान रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, बेटा रूद्र, रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और गजराज के रूप में हुई है. ये सभी जयपुर के वाटिका और अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र के निवासी थे. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है. यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और वाहन नियंत्रण की अहमियत की दर्दनाक याद दिलाता है.
