12 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. स्कूल, सरकारी संस्थान, बैंक और मांस-शराब के दुकान बंद रहेंगे. बता दें कि दिल्ली, मध्य प्रदेश और पंजाब की सरकारों ने अपने राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सोमवार को एक आदेश जारी कर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बुधवार को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश रहेगा.
धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब में मांस और शराब की दुकान को बंद रखने का ऐलान किया गया है. डीसी जालंधर डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाती है. इस दिन उनके अनुयायी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और पवित्र नदियों में स्नान कर आध्यात्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं.
