हॉकी एशिया कप 2025: सुपर-4 स्टेज शुरू, आज भारत की टक्कर कोरिया से

बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप 2025 का पूल स्टेज खत्म हो चुका है. भारत, चीन, मलेशिया और दक्षिण कोरिया ने सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली है. अब ये टीमें आपस में भिड़ेंगी और टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. आज से सुपर-4 मुकाबले शुरू हो रहे हैं.

पहला मैच दोपहर 2:30 बजे जापान vs चीनी ताइपे (5-8वीं रैंक के लिए)

दूसरा मैच शाम 5:00 बजे मलेशिया vs चीन

तीसरा और सबसे अहम मैच शाम 7:30 बजे भारत vs दक्षिण कोरिया

भारत ने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चीन और जापान से जीत मुश्किल रही. अब भारत की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन दक्षिण कोरिया से है, जो आसान नहीं होगी. अब तक दोनों के बीच 21 मैच हुए हैं- भारत ने 10 जीते, कोरिया ने 2, और 9 ड्रॉ हुए. मैच का लाइव प्रसारण Sony Sports Network और SonyLIV ऐप पर शाम 7:30 बजे से होगा. फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा.

error: Content is protected !!