चीन में फैल रहा HMPV वायरस, भारत सरकार अलर्ट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के कुछ क्षेत्रों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. बता दें कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सांस संबंधी वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था. यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर विशेष रूप से असर डालता है. हाल ही में चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है. वहीं, जापान में 15 दिसंबर तक 94,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए और अब तक वहां कुल 7,18,000 मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, चीन में इस वायरस के फैलने के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने श्वसन संबंधी और मौसमी बीमारियों पर करीबी निगरानी शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलती है, जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

बता दें कि एचएमपीवी के लक्षण सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस जैसे ही हैं. इनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं. गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति आमतौर पर 3 से 6 दिनों तक बीमार रह सकता है. यह वायरस खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है.

error: Content is protected !!