जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज के पहले बैच में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठन और बीजेपी ने विरोध जताते हुए मांग की है कि इस कॉलेज में केवल हिंदू छात्रों को प्रवेश दिया जाए। उनका तर्क है कि वैष्णो देवी के पवित्र स्थान के पास बने इस संस्थान में किसी विशेष समुदाय के छात्रों का बहुमत उचित नहीं है।
बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मिलकर अपने विरोध का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह मेडिकल कॉलेज अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है और सभी एडमिशन NEET मेरिट लिस्ट के आधार पर लिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 13 मेडिकल कॉलेजों में से यह कॉलेज 2025-26 सत्र के लिए पहला बैच शुरू कर रहा है। कुल आठ हिंदू छात्रों को एडमिशन मिला है। हिन्दू संगठन इसे लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि कॉलेज को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दिया जाए। विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का आरोप भी लगाया है।


