संजौली मस्जिद विवाद को लेकर नेरवा में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद के निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हिंदू संगठनों ने इस मस्जिद को गिराने की मांग की है और इस मुद्दे पर व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं. संजौली मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों का आरोप है कि इसका निर्माण अवैध रूप से किया गया है. वे चाहते हैं कि इस मस्जिद को जल्द से जल्द गिरा दिया जाए. बता दें कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब शिमला के विक्रम सिंह नामक युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया. विक्रम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि मारपीट के बाद आरोपी मस्जिद में छिप गए थे.

वहीं, आज नेरवा(चौपाल) में हिन्दू नेता कमल गौतम की अध्यक्षता में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगे प्रशासन के समक्ष रखीं. कमल गौतम ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का सही पंजीकरण किया जाए, वे सरकार से मांग करते हैं कि जितने भी प्रदेश में अवैध ढांचे है उन्हें तोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि वह बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए लड़ रहे है. यहां लव जिहाद के मामलों की संख्या भी बढ़ गई है. वहीं, लोगो का कहना है बाहर से आने वाले लोगों का सही से पंजीकरण होना चाहिए व फर्जी आधार कार्ड बना कर यहां रह रहे लोगों की सही जांच होनी चाहिए.