उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर हिंदुओं की एकता और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है,” और चेतावनी दी कि “हिंदू बंटेगा, तो कटेगा।” सीएम योगी ने बांग्लादेश में हुई गलतियों का भारत में दोहराव न होने की आवश्यकता पर बल दिया, और कहा कि एकता से ही हम सशक्त और सुरक्षित रह सकते हैं।
अपने भाषण में, सीएम योगी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट करार देते हुए कहा कि आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी। उन्होंने याद दिलाया कि औरंगजेब को चुनौती देते हुए शिवाजी महाराज ने उसे चेतावनी दी थी कि वह “चूहे की तरह तड़पता रहेगा, लेकिन हिन्दुस्तान पर कब्जा नहीं कर पाएगा।”
सीएम योगी ने बताया कि इस संघर्ष के दौरान जोधपुर के नरेश महाराजा जसवंत सिंह और उनके सेनापति वीर दुर्गादास राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने कई बार जोधपुर पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन वीर दुर्गादास जैसे योद्धाओं के होते हुए यह संभव नहीं हो सका।