हिंडनबर्ग रिसर्च होगी बंद, सीईओ ने किया ऐलान

अडानी समूह को हिलाने वाली अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी को बंद करने का फैसला कंपनी के फाउंडर नैट एंडरसन द्वारा लिया गया है. एंडरसन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमने जो भी लक्ष्य तय किए थे, वह पूरे हो चुके हैं. अब कंपनी को बंद करने का समय आ गया है. इस फैसले के पीछे कोई निजी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है.’  बता दें कि कंपनी ने 2023 में अडानी समूह के खिलाफ एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी, जिसके चलते अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली थी.

कंपनी के फाउंडर नैट एंडरसन ने कहा, “मैंने पिछले साल अपने परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ चर्चा की थी कि इस फर्म को बंद किया जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि “जांच से जुड़े सभी विचारों की अपनी पाइपलाइन को पूरा करने के बाद कंपनी को बंद करने की योजना बनाई गई थी.” उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में कंपनी ने अपने अंतिम प्रोजेक्ट को पूरा किया, जो पूंजी स्कीमों से जुड़ा हुआ था. इसके बाद, फाउंडर की ओर से इसे बंद करने का निर्णय लिया गया.

error: Content is protected !!