Himachal National

विकसित भारत में हिमालयी राज्यों की बड़ी भूमिका: अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में हिमाचल और अन्य हिमालयी राज्यों की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने हिमाचल को ₹54,662 करोड़ से ज़्यादा की सहायता दी है, जो राज्य के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है और इसमें हिमालयी राज्यों की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी हिमालय की आध्यात्मिकता और महत्व को समझते हैं, इसलिए उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद हिमालयी राज्यों के लिए अलग विकास नीति की बात की थी.

उन्होंने हिमाचल को मिली बड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि:

AIIMS बिलासपुर को 1470 करोड़ की लागत से बनाया गया

चिंतपूर्णी मंदिर के विकास के लिए 56.26 करोड़ की मंजूरी मिली

हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज और देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनी

ऊना में PGI सैटेलाइट सेंटर का निर्माण

बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और बल्क ड्रग पार्क

हमीरपुर में खेल मंत्रालय का राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र

वंदे भारत ट्रेन, नई रेलवे लाइनें और बिलासपुर को 2027 तक रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी

उन्होंने कहा कि ये सब उदाहरण इस बात के हैं कि मोदी सरकार हिमाचल के विकास को लेकर पूरी तरह समर्पित है.

error: Content is protected !!