हिमाचल के ड्रग कंट्रोलर डॉ. मनीष कपूर को बनाया गया डीटीएबी सदस्य

हिमाचल प्रदेश के राज्य ड्रग कंट्रोलर डॉ. मनीष कपूर को केंद्र सरकार ने प्रतिष्ठित ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) का सदस्य नियुक्त किया है. यह नियुक्ति औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 5 की उपधारा (2) के तहत की गई है.

बता दें कि ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण संगठन है, जो दवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता से संबंधित मामलों पर सलाह देता है. यह बोर्ड देश में दवाओं के मानकों को बनाए रखने और उनमें सुधार करने में अहम भूमिका निभाता है.

डॉ. मनीष कपूर हिमाचल प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. वह वर्तमान में राज्य ड्रग कंट्रोलर के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी नियुक्ति से डीटीएबी को दवाओं के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा.

error: Content is protected !!