हिमाचली संस्कृति, लोकजीवन और जज़्बातों से गहराई से जुड़ी ड्रामा-रोमांस फ़िल्म ‘चिंगम’ इस साल 19 सितंबर 2025 को शिकागो साउथ एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल (CSAFF) में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है. यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पहली बार इतनी प्रामाणिकता और संवेदनशीलता के साथ राज्य की कहानियां अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचेंगी.
फ़िल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता अभय शर्मा हिमाचल के नारकंडा से हैं, और उन्होंने इस फ़िल्म के ज़रिए अपने राज्य की आत्मा-इसके लोग, बोली, परंपराएं और संगीत- को सिनेमा के ज़रिए दुनिया तक पहुँचाया है.
वर्स स्टूडियोज़ के बैनर तले अजय रेड्डी द्वारा निर्मित ‘चिंगम’ में हिमाचल के कई सशक्त कलाकार शामिल हैं. सीमित बजट में बनी इस फ़िल्म को युवा कलाकारों और तकनीशियनों ने पूरी ईमानदारी से गढ़ा है. ‘चिंगम’ सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि हिमाचल का सांस्कृतिक दस्तावेज़ है- एक ऐसी आवाज़ जो अब वैश्विक दर्शकों तक पहुंचेगी.
