हिमाचल: ऊना में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यहां ऊना जिले के अप्पर बसाल में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर चार राउंड फायक किए गए,जिसमें से तीन उसे लगे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए,लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी निवासी अप्पर अरनियाला के रूप में हुई है. वह यहां एक सैलून में बाल कटवा रहा था, इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

error: Content is protected !!