हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक बस पलटने से 31 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब चंडीगढ़ से कुल्लू जा रही बस का चालक ‘4 माइल्स’ (बिंद्रावणी) के पास वाहन से नियंत्रण खो बैठा.पुलिस ने बताया कि अधिकतर यात्रियों, चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
घायलों में से 6 को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दो यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मंडी अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. शेष यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
