20 दिनों के बाद मंडी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करके शिमला लौटे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मंडी में बारिश से हुई तबाही के हालात बयां किए. जयराम ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान कि जयराम ठाकुर का अपना विधानसभा क्षेत्र है और 10 दिन वहां रहना चाहिए, वो वहां 20 दिन रहकर आए. उन्होंने कहा कि अपने लोगों के बीच रहना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी.
वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान को जयराम ठाकुर ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए ऐसे समय में किस तरह का बयान दे रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि सर आज उनका अपना विधानसभा क्षेत्र है लेकिन जब मां किन्नौर में आपदा आई तो वो किन्नौर भी गए. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार में संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है. आपदा में सरकार ने विधानसभा क्षेत्र को पटवारी के भरोसे छोड़ दिया गया. इलाके में लोक निर्माण विभाग को 500 करोड़ का नुकसान हुआ लेकिन मुख्यमंत्री केवल एक करोड़ देकर गए. सरकार को लोगों के पुनर्वास पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
