Himachal Mandi

हिमाचल: सुकेती खड्ड उफान पर, मंडी-नेरचौक नेशनल हाईवे पर भरा पानी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्हघाटी एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में आ गई है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की प्रमुख सुकेती खड्ड उफान पर है, जिससे आसपास के खेतों और रिहायशी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब मंडी-नेरचौक नेशनल हाईवे पर पानी भर गया और ऑटोमोबाइल एजेंसियों की पार्किंग में बाढ़ का पानी घुस गया।

वहीं, इसके चलते दर्जनों गाड़ियां पानी में डूब गईं। वाहन डूबने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। एजेंसियों के कर्मचारी और मालिक मौके पर मौजूद हैं और क्रेन की सहायता से वाहनों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। हाईवे पर चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और लोग अब प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

error: Content is protected !!