Himachal Jobs

हिमाचल में 500 पशु मित्रों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

हिमाचल प्रदेश में पशुपालन विभाग ने 500 पशु मित्रों की नियुक्ति प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। विभाग के निदेशक ने सभी संयुक्त निदेशकों तथा नियंत्रक अधिकारियों को आधिकारिक पत्र जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। यह नियुक्तियां पशु मित्र नीति-2025 के तहत की जाएंगी जिसे 14 अगस्त को अधिसूचित किया गया था। नीति के अनुसार, पशु मित्रों को मल्टी टास्क वर्कर की तर्ज पर नियुक्त किया जाएगा, ताकि पशु चिकित्सालयों में दैनिक कार्यों में सहयोग मिल सके। सरकार ने 28 नवंबर को 500 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसी के बाद विभाग ने सभी जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में की जाए। निदेशक ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित पशु चिकित्सालयों में तुरंत प्रक्रिया शुरू करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी चरण पशु मित्र नीति में निर्धारित नियमों के अनुरूप हों। विभाग ने यह भी कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया को 15 फरवरी से पहले पूर्ण करना अनिवार्य है ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में पशु स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सके। आदेश की प्रति पशुपालन विभाग के सचिव को भी अवलोकन हेतु भेज दी गई है।

error: Content is protected !!