जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से देश में रोष फैला है और पाकिस्तान के खिलाफ भारी रोष भी है। इसी बीच अब हिमाचल के हमीरपुर जिला में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर और बिलासपुर जिले की सीमा पर स्थित जजरी पंचायत के थाना क्षेत्र में पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस लिखा एक गुब्बारा मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। बता दें की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है।
पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में गुब्बारा मिलने की सूचना जजरी पंचायत के प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा और एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
