Himachal Shimla

हिमाचल: बर्फबारी के कारण नारकंडा के पास नेशनल हाईवे-5 बंद

हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर बुधवार की रात और गुरवार को बर्फबारी हुई. शिमला के नारकंडा में  बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे-5 पर आवाजाही बंद हो गई है. सड़कों को बहाल करने का काम तेजी से चतल रहा है. सड़क को बहाल करने के लिए 2 जेसीबी मशीनें और एक डोजर को तैनात किया गया है. वहीं, ट्रैफिक को सैंज से शिमला के लिए वाया लुहरी-सुनी डायवर्ट किया गया है.

जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों को हिदायत दी गई है कि वह बर्फबारी के दौरान गाड़ी चलाने और अनचाहा सफर करने से बचें. वहीं, कुफरी और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर रेत डालने का कार्य किया जा रहा है. रेत डालने से सड़कों पर होने वाली फिसलन को कम किया जाता है. यहां फंसे हुए वाहनों को भी धीरे धीरे निकाला जा रहा है.

error: Content is protected !!