Himachal Mandi

हिमाचल: मंडी के टिकरी नाला में मिला नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव

देवभूमि में मां की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है। पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले टिकरी नाला में सड़क पर एक नवजात का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोग जब अपनी रोजमर्रा के कार्यों के लिए यहां से गुजरे तो उन्होंने सड़क किनारे नवजात के शव को देखा और पंचायत के माध्यम के पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस चौकी पंडोह की टीम ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। शव नवजात शिशु का है और उसके कुछ अंग गायब हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें किसी जानवर द्वारा खा लिया गया होगा। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नवजात को शायद कहीं और फेंका गया होगा और कोई जानवर इसे वहां से उठाकर यहां ले आया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस मामले की जांच जा रही है। जांच के बाद जो बातें सामने आएंगी, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!