हिमाचल: अस्पतालों में पर्ची बनाने के लगेंगे पैसे, सरकार ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब हिमाचल के सबी सरकारी स्वास्थ्य स्थानों में 5 जून से मरीजों को रजिस्ट्रेशन पर्ची के लिए 10 रुपये का शुल्क देना होगा. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने अस बावत अदिसूचना जारी कर दी है.

वहीं, अस्पतालों में मुफ्त में होने वाले विभिन्न 133 टेस्ट के लिए भी शुल्क देना होगा. सरकार ने इसके लिए निर्धारित शुल्क लागू करने का फैसला लिया है. हालांकि सरकार ने सामाजिक और स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए कुल 14 श्रेणियों के लोगों को इस शुल्क से छूट देने का प्रावधान किया है.

इसमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित कैंसर व किडनी मरीज, गर्भवती महिलाएं, 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, टीबी मरीज, दिव्यांग, मानसिक रोगी, जेल बंदी, एनआरएचएम के लाभार्थी, निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आने वाले मरीज, आपदा पीड़ित, एचआईवी पॉजिटिव रोगी, बाल सुधार गृह के बच्चे, वृद्धाश्रम व अनाथालय में रहने वाले लोग शामिल हैं.

error: Content is protected !!