हिमाचल केंद्र से खैरात नही मांग रहा है बल्कि हक मांग रहा: MLA भवानी पठानिया

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है कांग्रेस के विधायक भवानी पठानिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और हिमाचल की मदद न करने के आरोप लगाए। भवानी ने कहा कि हिमाचल खैरात नही मांग रहा है बल्कि हिमाचलियों का हक मांग रहा है। केंद्र सरकार किसी के घर से पैसे नहीं देती। यह हर हिमाचली का पैसा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश से चार लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद है लेकिन एक बार भी उन्होंने हिमाचल के हितों की आवाज संसद के अंदर नही उठाई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर केंद्र के समक्ष हिमाचल के हितों की आवाज उठाए सत्तापक्ष उनके साथ चलेगा।

उन्होंने सेब आयात शुल्क को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका द्वारा आयात कम किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी धमकी दी है तो ऐसे में यदि आयात शुल्क काम किया जाता है तो हिमाचल के सेब पर संकट गहरा सकता है. केंद्र सरकार को बाहरी देश से आने वाले सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाना चाहिए।

error: Content is protected !!