Himachal Shimla

हिमाचल: IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार, अभिषेक जैन होंगे CM के सचिव

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कई IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. राज्य सरकार के पांच IAS अधिकारी छुट्टी और ट्रेनिंग पर हैं. इसी के चलते उनके विभागों को अन्य अधिकारियों को दिया गया है. अभिषेक जैन को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का सचिव लगाया गया है.

IAS एम. सुधा देवी को ऊर्जा और शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह सी.पालरासू खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. रितेश चौहान को परिवहन और उद्योग, राजेश शर्मा को संसदीय मामलों का सचिव बनाया गया है. रखिल कहलून को भाषा एवं संस्कृति और IPR का सेक्रेटरी बनाया गया है. डॉ. ऋचा वर्मा को HPMC के MD की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ राकेश कुमार प्रजापति को बिजली बोर्ड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. यह सभी अतिरिक्त कार्यभार हैं.

error: Content is protected !!